CHAPTER-12. भारत के संसद (Parliament of India)
भारतीय संविधान में भारत के संसद (Parliament of India) MCQ (भारत के संसद का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective Questions को cover किया गया है जिसको रेलवे लाइफ यूट्यूब चैनल की टीम ने तैयार किया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on भारतीय संविधान में भारत के उभारत के संसद (Parliament of India) का 2002 to 2023 वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर लेना चाहिए ।
Q1. भारतीय संविधान का ............. संसद की सदस्यता के लिए योग्यता निर्धारित करता है। RRC Group-D level1 13-9-2022 (Shift-III)
(a) अनुच्छेद 81
(b) अनुच्छेद 84
(c) अनुच्छेद 83
(d) अनुच्छेद 82
Ans. (b) : अनुच्छेद 84 के अनुसार, संसद के सदस्य चुने जाने के लिए योग्यता से संबंधित हैं। वह भारत का नागरिक होना चाहिए और उसकी आयु राज्यसभा के लिए 30 वर्ष तथा लोकसभा के लिए 25 वर्ष होनी चाहिए। उसे यह कहते हुए शपथ या प्रतिज्ञान करना चाहिए कि वह भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखेगा।
Q2. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक पारित किया गया था? RRC level-1(Group D) 22/09/2022 (Shift-III)
(a) 2021
(b) 2019
(c) 2018
(d) 2022
Ans.(d): संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Q3. वार्षिक वित्तीय विवरण, जिसे बजट के भाग के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है? RRB NTPC CBT2 15-6-2022 (Shift-I)
(a) अनुच्छेद 115
(b) अनुच्छेद 114
(c) अनुच्छेद 113
(d) अनुच्छेद 112
Ans. (d): भारतीय संविधान में अनुच्छेद 112 'वार्षिक वित्तीय विवरण' अर्थात् बजट से सम्बन्धित है। ध्यातव्य है कि बजट प्रतिवर्ष फरवरी माह में केन्द्रीय वित्तमंन्त्री द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
(a) कृषि
(b) काराजेल
(d) डाक एवं तार
Ans. (d): भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत विधायी विषयों को तीन सूचियों (1) संघ सूची (2) राज्य सूची (3) समवर्ती सूची में विभाजित किया गया है। अवशिष्ट विषय संघ को प्रदान किया है। 'डाक एवं तार' के मामले में कानून बनाने का अधिकार केवल संघीय विधायिका (संसद) को ही है, जबकि कृषि, व्यापार एवं वाणिज्य और कारागाजेल राज्य सूची का विषय है जिस पर राज्यों की विधायिकायें कानून बना सकती हैं।
Q5. भारत की संसद में ............... शामिल होते हैं। RRB NTPC CBT2 14-6-2022 (Shift-1)
(a) प्रधानमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा
(b) राष्ट्रपति, भारत के महान्यायवादी, लोकसभा, और राज्य सभा
(c) लोकसभा और राज्यसभा
(d) राष्ट्रपति, लोकसभा और राज्यसभा
Ans. (d): संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से मिलकर बनेगी। संसद केन्द्र सरकार का विधायी अंग है और भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। संसद के मुख्यतः निम्न कार्य हैं- विधायी कार्य, वित्तीय कार्य, अर्द्धन्यायिक कार्य तथा कार्यपालिकीय शक्तियाँ। यद्यपि राष्ट्रपति संसद का सदस्य नहीं होता है परन्तु उसका अभिन्न अंग हैं।
(a) अधिकार का बिल शामिल हैं।
(d) एक निर्वाचित संसद के लिए प्रदान करता है।
(a) 60
(c) 45
(b) 15
(d) 30
Ans. (a): अनुच्छेद 79 में कहा गया है कि, लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति संसद के अंग है तथा इसी के अंर्तगत कोई भी संसद सदस्य यदि सदन कि अनुमति के बिना यदि 60 दिन कि अवधि स अधिक समय के लिए सदन के सभी अधिवेशनों से अनुपस्थित रहता है तो सदन उसकी सदस्यता समाप्त कर सकता है तथा संसद सदस्यों को दिये गये विशेषाधिकारी के अंर्तगत किसी भी संसद या समिति सदस्य को अधिवेशन या बैठक के समय अथवा बैठक के 40 दिन पूर्व व पश्चात की अवधि तक गिरफ्तारी से उन्मुक्ति प्रदान कि गयी हैं। बशर्ते मामला फौजदारी का न हो।
(a) राष्ट्रपति
(c) लोक सभा
(b) राज्य सभा
(d) राज्य विधान सभाएं
Ans. (d): संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) से मिलकर बनेगी। संसद केन्द्र सरकार का विधायी अंग है और भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। संसद के मुख्यतः निम्न कार्य हैं- विधायी कार्य, वित्तीय कार्य, अर्द्धन्यायिक कार्य तथा कार्यपालिकीय शक्तियाँ। यद्यपि राष्ट्रपति संसद का सदस्य नहीं होता है परन्तु उसका अभिन्न अंग हैं।
(a) लोकसभा में मंत्री
(b) संसद का सदस्य जो मंत्री नहीं है
(c) लोकसभा में ट्रेजरी बेंच के सदस्य
(d) संसद के किसी भी सदन में मंत्री
(a) 1947
(b) 1949
(c) 1951
(d) 1952
Ans. (d): भारत के संविधान के तहत प्रथम आम चुनाव सन् 1951-52 में सम्पन्न हुए तथा प्रथम निर्वाचित संसद सन् 1952 में अस्तित्व में आयी। उल्लेखनीय है कि प्रथम लोकसभा का गठन 17 अप्रैल, 1952 ई. को हुआ तथा 3 अप्रैल, 1952 ई. को प्रथम राज्यसभा का गठन किया गया।
(a) 1 वर्ष
(b) 8 माह
(c) 3 माह
(d) 6 माह
Ans. (d) संसद के दो सत्रों के बीच अधिकतम 6 महीने का अंतराल होता है, अर्थात् संसद के सत्र को कम से कम वर्ष में दो बार बुलाया जाना चाहिए। संसद के सत्र के संबंध में संविधान के अनुच्छेद 85 में प्रावधान किया गया है। भारत में कोई भी निश्चित संसदीय कैलेण्डर निर्धारित नहीं किया गया है। सामान्यतः एक वर्ष में संसद के तीन सत्र होते हैं।
(1) बजट सत्र-सबसे लंबा सत्र
(2) मानसून सत्र
(3) शीतकालीन सत्र
(a) 1967
(c) 1968
Ans. (c) 1968 में पहली बार 'लोकपाल विधेयक' भारत की संसद में पेश हुआ। लोक सभा से यह विधेयक 1969 में पारित भी हो गया लेकिन राज्य सभा में अटका रहा। इसी बीच लोक सभा भंग होने के चलते यह विधेयक पहली बार में ही समाप्त हो गया। आठ असफल प्रयासों के बाद वर्ष 2013 में लोकपाल विधेयक पारित हो गया तथा वर्ष 2014 में राष्ट्रपति की मंजूरी मिलते ही यह अधिनियमित हो गया। लोकपाल में एक अध्यक्ष और अधिकतम 8 सदस्य होंगे। 8 सदस्यों में से आधे न्यायिक पृष्ठ भूमि से और आधे सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति, अल्पसंख्यकों तथा महिलाओं से होंगे। वर्तमान में (23 मार्च 2019 से) जस्टिस पिनाकी चन्द्र घोष को भारत का पहला लोकपाल नियुक्त किया गया है। 2024 में सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर को लोकपाल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
(a) महान्यायवादी
(b) राज्य की विधानसभाएं
(c) राष्ट्रपति
(d) संसद
Ans. (d) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 11 यह तय करता है कि भारतीय नागरिकता अर्जित करने या त्यागने की समस्त विधि निर्माण का अधिकार संसद का होगा।
(a) 21वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1967
(b) 25वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 24वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(d) 31वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1973
(a) संकल्प
(b) कटौती प्रस्ताव
(c) स्थगन
(d) सत्रावसान
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
(d) संसद
Ans: (d) भारतीय संविधान के अन्तर्गत वैधानिक सत्ता का अधिकार संसद को प्राप्त है। संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। भारत में द्विसदनीय व्यवस्था है। भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन लोकसभा एवं राज्य सभा होते हैं।
(a) 2006
(b) 2003
(c) 2009
(d) 2000
Ans : (a) भारत में खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 में पारित किया गया था। इस अधिनियम का विस्तार सम्पूर्ण भारत में है। इस अधिनियम के तहत खाद्य आधारित मानक स्थापित करने तथा उनके विनिर्माण, भंडारण, वितरण और आयात को विनियमित करने आदि के लिए महत्वपूर्ण प्रावधान किए गये है।
(a) लेनदारों को मुफ्त ऋण
(b) व्याज सब्सिडी का भुगतान
(c) ब्याज की पूरी छूट
(d) वित्तीय लेनदारों के रूप में अपनी स्थिति को पहचानकर घर खरीदारों को राहत
Ans. (d) दिवालिया व शोधन अक्षमता अध्यादेश, 2018 में वित्तीय लेनदारों के रूप में अपनी स्थिति को पहचान कर घर खरीद में राहत प्रदान करने की बात की गई है। साथ ही इस विधेयक में सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योगों को राहत प्रदान करने की बात की गई है।
(a) याचिका समिति
(c) व्यापार परामर्शदात्री समिति
(b) विशेषाधिकार समिति
Ans: (d) संसदीय समितियाँ वर्तमान व्यवस्था का अपरिहार्य व अभिन्न अंग है। संसदीय समितियों का गठन संसद द्वारा अनु० 118 (1) के अन्तर्गत निर्मित प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियमों के तहत किया जाता है। भारत में संसदीय समितियाँ दो प्रकार की होती है-
1. स्थायी समितियाँ (The standing Committee) - इस समिति के अन्तर्गत ऐसी समितियाँ आती है जो निम्नलिखित है जो संसद के दोनों सदन में होती है
(i) याचिका समितिः याचिकाओं पर विचार करने हेतु याचिका समिति का गठन किया जाता है। यह समिति संसद के दोनों सदनों में गठित की जाती है। लोकसभा की याचिका समिति में 15 सदस्य तथा राज्यसभा की याचिका समिति में 10 सदस्य होते है।
(ii) विशेषाधिकार समितिः इस समिति का कार्य सदन और उसके सदस्यों के विशेषाधिकारों की रक्षा करना है। लोकसभा की विशेषाधिकार समिति में 15 सदस्य तथा राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति में 10 सदस्य होते हैं।
(iii) व्यापार परामर्शदात्री समितिः यह समिति सदन के कार्यक्रम तथा समय सारिणी को विनियमित करती है। लोकसभा की समिति में कुल 15 सदस्य तथा राज्यसभा समिति में कुल 10 सदस्य होते है। अध्यक्ष तथा सभापति अपने-अपने सदन की कार्य मंत्रणा समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं।
(a) गृह मंत्रालय
(b) रक्षा मंत्रालय
(c) वित्त मंत्रालय
(d) मानव संसाधान विकास मंत्रालय
Ans. (d): नवोदय विद्यालय समिति और कन्द्रीय विद्यालय संगठन मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय है। नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सरकार मुफ्त तथा आवासीय सुविधा उपलब्ध कराती है। इस पर होने वाला व्यय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से स्वीकृत होता है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन भारत में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है जो मुख्यतः भारत के केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए बनाया गया है। इसकी शुरुआत वर्ष 1963 में हुई। तभी से यह भारत में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबंधित है।
(a) डॉ. के. एम. मुंशी समिति
(b) जी. वी. मालकर समिति
(c) राम नंदन समिति
(d) स्वर्ण सिंह समिति
Ans: (c) ओ०बी०सी० वर्ग में क्रीमी लेयर की पहचान करने के लिए नियुक्त तीन सदस्यीय समिति रामनन्दन समिति (1992ई0) थी, जिसने 1993 ई0 अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और उसे स्वीकार कर लिया गया।
(a) सरदार वल्लभभाई पटेल, आईएनसी
(b) ओमारी देसाई, आईएनसी
(d) यशवंतराव चव्हाण आईएनसी
Ans: (a) सरदार वल्लभभाई पटेल देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री थ तथा इनकी राजनीतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) थी। सरदार पटेल जी को भारत का 'लौह पुरुष' के नाम से भी जाना जाता है।
(a) ग्रीष्म सत्र
(b) शीतकालीन सत्र
(c) मॉनसून सत्र
(d) बजट सत्र
Ans: (a) संसद भारत का सर्वोच्च विधायी निकाय है। भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन लोकसभा एवं राज्य सभा होते हैं। सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद में तीन सत्र या अधिवेशन होते हैं-
1. बजट अधिवेशन (फरवरी-मई)
2. मानसून अधिवेशन (जुलाई-अगस्त)
3. शीतकालीन अधिवेशन (नवम्बर दिसम्बर)
राज्य सभा में एक वर्ष में चार अधिवेशन होते हैं।
(a) बजट सत्र
(b) ग्रीष्म सत्र
(c) मानसून सत्र
(d) शीतकालीन सत्र
Ans : (b) सामान्यतः प्रतिवर्ष संसद में तीन सत्र या अधिवेशन होते हैं-
1. बजट अधिवेशन (फरवरी-मई)
2. मानसून अधिवेशन (जुलाई-अगस्त)
3. शीतकालीन अधिवेशन (नवम्बर दिसम्बर)
(a) 2008
(b) 2010
(c) 2014
(d) 2016
Ans : (d) वर्ष 2016 में राज्य सभा द्वारा क्षतिपूरक वनीकरण कोष विधेयक पारित किया गया था। इस विधेयक को राज्यसभा में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल माधव दव ने पेश किया था। इस विधेयक को लेकर विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और उप नेता आनंद शर्मा ने आपत्ति व्यक्त की और कहा
कि इस विधेयक को आम सहमति से पारित कराया जाए।
(a) आयकर को छोड़कर संघ तथा राज्य सरकारों द्वारा संग्रहीत सभी कर जमा किए जाते हैं।
(b) भारत सरकार द्वारा या उसकी ओर से प्राप्त सभी धन जमा किए जाते हैं।
(c) संघ और राज्य सरकारें इसमें समान रूप से अंशदान करते हैं।
(d) संघ और राज्य सरकारों की बचत जमा की जाती है।
(a) राष्ट्रपति की अनुमति/सहमति से।
(b) संसद की मंजूरी से।
(c) CAG की मंजूरी से।
(d) उपरोक्त अधिकारियों की मंजूरी से।
Ans : (b) कोई भी धन समेकित निधि (consolidated Fund of India) बिना संसद की पूर्व स्वीकृति के निकाला (व्यय) नहीं जा सकता तथा जमा या भारित नहीं किया जा सकता है। अनुच्छेद 266 प्रत्येक राज्य की समेकित निधि का वर्णन भी करता है।
(a) श्रम मंत्रालय
(b) वाणिज्य मंत्रालय
(c) कानून मंत्रालय
(d) वित्त मंत्रालय
Ans : (d) भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक 2017 भारत में केन्द्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा पेश किया गया था। घातव्य है कि जुलाई 2018 में इस विधेयक को संसद द्वारा पारित कर दिया गया है। इसके अनुसार भगोड़ा आर्थिक अपराधी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अनुसूचित अपराध किया है, जिसमें 100 करोड़ रुपए अथवा उससे अधिक की रकम सम्मिलित है एवं वे भारत देश छोड़कर किसी अन्य देश में फरार है एवं भारत में दंडात्मक अभियोजन से बचने या उसका सामना करने हेतु भारत आने से इनकार करते हैं।
Q29. उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को किसी केंद्र शासित प्रदेश तक बढ़ाने या उससे बाहर करने का अधिकार किसके पास होता है? RRC level-1 Group-D-30/9/2022 (Shift-II)
(a) उस राज्य के विधान मंडल, जिसमें उच्च न्यायालय स्थित है
(b) कानून द्वारा संसद
(c) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(d) भारत के राष्ट्रपति
Ans. (b): उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को किसी केन्द्र शासित प्रदेश तक बढ़ाने या उससे बाहर करने का अधिकार कानून द्वारा संसद के पास है।
(a) विधेयक
(b) बजट
(c) रिट
(d) अनुच्छेद
(a) अनुच्छेद 101
(b) अनुच्छेद 112
(c) अनुच्छेद 130
(d) अनुच्छेद 140
(a) राष्ट्रपति
(b) लोकसभा
(c) विधान परिषद
(d) राज्य सभा
Ans. (c) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद-79 में संसद का उल्लेख किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति, राज्यसभा एवं लोकसभा समाहित है। विधान परिषद एवं विधान सभा, राज्य विधानमंडल के भाग हैं।
आप निम्नलिखित भाग MCQ पढ़ने के लिए नीचे का LINK क्लिक करें
भारतीय राजनीति विषय सामान्य ज्ञान रेलवे पिछले वर्ष प्रश्न पत्र एएलपी, तकनीशियन, जूनियर इंजीनियर (जेई), डीएमए, सीएमए, एनटीपीसी ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट, ग्रुप डी लेवल 1, पैरामेडिकल, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई), पैरामेडिकल, मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड श्रेणियाँ, आरपीएफ कांस्टेबल और आरपीएफ सब इंस्पेक्टर (एसआई) [ Indian polity topic General knowledge railway previous year question paper alp, technician, junior engineers (JE), DMA, CMA, NTPC Graduate and under graduate, group d level 1, paramedical, Senior section engineer (SSE), paramedical, ministerial and isolated categories, rpf constable and rpf sub inspector (SI)]
(a) अलवर ऑल्टो
(b) माइकल ग्रेव्स
(c) एडविन ल्युटीन्स
(d) रेंजो पियानो
(a) अध्याय IV
(b) अध्याय II
(c) अध्याय III
(d) अध्याय I
(a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
(b) लोक सभा और राज्य सभा
(c) लोक सभा और विधान सभा
(d) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा
उत्तर:- (a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
Q36. संविधान के अनुसार, भारतीय संसद को कितने हिस्सों में विभाजित किया गया है? [SSC MTS (15-10-2017) Shift-3, SSC MTS (21-9-2017) Shift-1]
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 11
Q37. संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित होने और ............. द्वारा सहमति के बाद कोई विधेयक संसद का अधिनियम बन जाता है। [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1]
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) उपराष्ट्रपति
उत्तर:- (a) राष्ट्रपति
(a) अनुच्छेद 115
(b) अनुच्छेद 128
(c) अनुच्छेद 110
(d) अनुच्छेद 139
(a) राष्ट्रपति और संसद के दो सदन
(b) लोकसभा और राज्यसभा
(c) राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद
(d) उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय
(a) वित्त मंत्री
(b) उपराष्ट्रपति
(c) लोकसभा अध्यक्ष
(d) प्रधानमंत्री
उत्तर:-(c) लोकसभा अध्यक्ष
Q41. धन विधेयक सर्वप्रथम संसद के किस सदन में प्रस्तावित किया जाता है? [SSC CPO (3-7-2017) Shift-1]
(a) केवल लोकसभा में
(b) केवल राज्यसभा में
(c) लोकसभा तथा राज्यसभा दोनों में
(d) या तो लोकसभा में या राज्यसभा में
(a) अनुच्छेद 298
(b) अनुच्छेद 193
(c) अनुच्छेद 354
(d) अनुच्छेद 109
उत्तर:-(d) अनुच्छेद 109
Q43. संसद में धन विधेयकों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है? [SSC CGL (18-4-2022) Shift-1]
(a) यह केवल एक मंत्री द्वारा पेश किया जा सकता है, न कि एक निजी सदस्य द्वारा।
(b) लोकसभा राज्यसभा की सभी या किसी भी सिफारिश को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
(c) इसे केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है।
(d) इसे राज्यसभा द्वारा अस्वीकार या संशोधित किया जा सकता है।
(a) अनुच्छेद 75
(b) अनुच्छेद 108
(c) अनुच्छेद 128
(d) अनुच्छेद 110
उत्तर:- (b) अनुच्छेद 108
(a) केवल राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति में
(b) जब एक सदन द्वारा पारित विधेयक दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाए
(c) जब एक सदन द्वारा अनुमोदित कर दूसरे सदन द्वारा अस्वीकार कर दिया जाए
(d) b और c दोनों
(a) विधेयक रद्द हो जायेगा
(b) राष्ट्रपति के हस्ताक्षर से उस बिल को कानून बनाया जा सकता है
(c) राष्ट्रपति बिल पर विचार करने हेतु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकते हैं
(d) राष्ट्रपति दोनों सदनों से पुनर्विचार के लिए कह सकते हैं
उत्तर:- (c) राष्ट्रपति बिल पर विचार करने हेतु दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकते हैं
Q47. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को कौन आहूत करता है? [SSC CHSL (19-3-2018) Shift-3]
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के राष्ट्रपति
(c) लोकसभा के अध्यक्ष
(d) राज्यसभा के अध्यक्ष
(a) आमुख
(b) स्थगन
(c) भंग करना
(d) बर्खास्त करना
उत्तर:- (d) बर्खास्त करना
Q49. भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों का नाम बताइए। [SSC MTS 2014]
(a) राज्य सभा और विधान सभा
(b) लोक सभा और विधान परिषद
(c) राज्य सभा और विधान परिषद
(d) लोक सभा और विधान सभा
(a) पोस्को अधिनियम
(b) आरबीआई अधिनियम
(c) एफईएमए अधिनियम
(d) एफआरबीएम अधिनियम
उत्तर:- (d) एफआरबीएम अधिनियम
Q51. भारत की अंतःकालीन संसद में कितने सदस्य थे? [SSC CHSL 2014]
(a) 296
(b) 313
(c) 318
(d) 316
(a) राज्यसभा का सभापति
(b) लोकसभा अध्यक्ष
(c) भारत के राष्ट्रपति
(d) भारत के प्रधानमंत्री
उत्तर:- (b) लोकसभा अध्यक्ष
Q53. लोकसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में, संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है? [SSC CHSL (24-5-2022) Shift-2]
(a) लोकसभा का कोई भी वरिष्ठ सदस्य
(b) राज्यसभा का कोई भी वरिष्ठ सदस्य
(c) राज्यसभा के उपसभापति
(d) राज्यसभा के सभापति
(a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
(b) कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
(c) उपस्थित सदस्यों के 2/3 बहुमत से
(d) उपस्थित सदस्यों के 3/4 बहुमत से
उत्तर:- (a) उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
Q55. भारत के संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, वार्षिक केंद्रीय बजट को ............. कहा जाता है। [SSC MTS (25-7-2022) Shift-1]
(a) मूल्यांकन विवरण
(b) राजकोषीय बजट
(c) वार्षिक बजट विवरण
(d) वार्षिक वित्तीय विवरण
(a) वार्षिक वित्तीय विवरण
(b) धन विधेयक
(c) वित्त विधेयक
(d) वार्षिक धन विवरण
उत्तर:- (a) वार्षिक वित्तीय विवरण
Q57. भारतीय संसद में वित्तीय बजट कौन प्रस्तुत करता है? [SSC CHSL (8-1-2017) Shift-3]
(a) भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर
(b) बजट मंत्री
(c) वित्त मंत्री
(d) वित्त सचिव
(a) पी. चिदंबरम
(b) मोरारजी देसाई
(c) प्रणब मुखर्जी
(d) आर के शनमुखम चेट्टी
उत्तर:-(b) मोरारजी देसाई
- मोरारजी देसाई - 10 बार
- पी. चिदंबरम - 9 बार
- प्रणब मुखर्जी - 8 बार
- निर्मला सीतारमण -7 बार (पहली वित्त मंत्री है, जिन्होंने लगातार 7 बार बजट पेश किया है।)
- यशवंत सिन्हा - 7 बार
- वाईबी चव्हाण - 7 बार
- सीडी देशमुख - 7 बार
- मनमोहन सिंह - 6 बार
- टीटी कृष्णमाचारी - 6 बार
Q59. निम्नलिखित में से कौन-सा, भारत का पहला पेपरलेस बजट है? [SSC CGL (18- 4-2022) Shift-1]
(a) केंद्रीय बजट 2021-22
(b) केंद्रीय बजट 2018-19
(c) केंद्रीय बजट 2019-20
(d) केंद्रीय बजट 2020-21
(a) 1
(b) 100
(c) 150
(d) 1000
उत्तर:- (b) 100
Q61. जब तक नई संसद संपूर्ण वर्ष के लिए बजट पारित नहीं करती, तब तक सरकार को प्रशासनिक ख़र्चे पूरे करने की अनुमति कैसे प्राप्त होती है? [SSC CPO (13-12-2019) Shift-1]
(a) मौखिक मतदान
(b) गणना के आधार पर मतदान (वोट ऑन अकाउंट)
(c) समायोजन के आधार पर मतदान (वोट ऑन एडजस्टमेंट)
(d) इलेक्ट्रॉनिक मतदान
(I) लेखानुदान केवल सरकारी बजट के व्यय पक्ष से संबंधित है।
(II) लेखानुदान और अंतरिम बजट एक समान नहीं होते हैं।
(III) एक अंतरिम बजट एक पूर्ण बजट के समान एक पूर्ण वित्तीय विवरण देता है।
(a) (I), (II) और (III)
(b) (I) और (II)
(c) केवल (III)
(d) केवल (I)
उत्तर:- (a) (I), (II) और (III)
(a) 2017
(b) 2015
(c) 2018
(d) 2016
(I) भारत के प्रधानमंत्री (II) भारत के वित्तमंत्री (III) भारत के राष्ट्रपति
(a) केवल I
(b) केवल II
(c) केवल III
(d) II तथा III दोनों
उत्तर:- (c) केवल III
(a) 1993
(b) 1991
(c) 2004
(d) 2014
No comments:
Post a Comment
Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you