HINDI / ENGLISH

Wednesday 14 December 2022

150 मदों का माध्य 45 प्राप्त हुआ था। यदि गणना करते समय, दो मदों को गलत लिखा गया हो, जैसे कि 38 और 46 के बजाय 83 और 76, तो सही माध्य ज्ञात कीजिए।

Ques- 150 मदों का माध्य 45 प्राप्त हुआ था। यदि गणना करते समय, दो मदों को गलत लिखा गया हो, जैसे कि 38 और 46 के बजाय 83 और 76, तो सही माध्य ज्ञात कीजिए। [RRB NTPC CBT-1 2020]
Ques- The mean of 150 items was found to be 45.  If while calculating, two items are wrongly written, say 83 and 76 instead of 38 and 46, then find the correct mean.

A)44.5   B)44      C)43.5    D)43

Solution:-

Given 

Total items = 150

Mean of 150 items is 45

Total Number is 150 x 45 = 6750

Error in two digit wrong calculation = 75 

Total mean changed due to error 75 / 150 = 0.5

New mean is = 45 - 0.5 = 44.5 Answer.

Option -A right Answer (Mean = 44.5)

-----------------------------------------------------------------

More Questions :-

Q-1 COS20°.COS40°.COS80° का मान ज्ञात कीजिए?

Q-2 COS20°.COS40°.COS60°.COS80° का मान ज्ञात कीजिए?

Q-3 सात चॉकलेट A, B, C, D, E, F और G, ₹40 और ₹50 के बीच भिन्न-भिन्न मूल्य पर (40 और 50 को छोड़कर) खरीदे गए, लेकिन उनका इसी क्रम में होना आवश्यक नहीं है। चॉकलेट C का मूल्य, चॉकलेट E के मूल्य से पांच रूपए कम है। चॉकलेट A का मूल्य एक अभाज्य संख्या है। चॉकलेट F का मूल्य, चॉकलेट A के मूल्य से दो रुपए अधिक है। चॉकलेट F का मूल्य, चॉकलेट E के मूल्य से अधिक है। चॉकलेट D का मूल्य एक विषम संख्या है। चॉकलेट G का मूल्य, चॉकलेट D के मूल्य से तीन अधिक है। किसी भी चॉकलेट का मूल्य ₹44 नहीं है। चॉकलेट B का मूल्य एक सम संख्या है। इनमें से कौन सी चॉकलेट E से महंगी है? 

Q-4 दो संख्याओं के लघुत्तम समापवर्त्य (LCM) और महत्तम समापवर्तक (HCF) के योग तथा अंतर क्रमश: 369 और 351 है। यदि एक संख्या 72 है, तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए।

Q-5 2 स्थानों के बीच रेल, बस और हवाई किराए का अनुपात 5: 8:12 है, उनके बीच यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या का अनुपात 3 : 4: 5 है और एक यात्रा हेतु परिवहन के इन साधनों के लिए एक दिन में एकत्रित कुल किराया ₹1,07,000 है। हवाई यात्रियों से एकत्र किया गया कुल किराया ज्ञात कीजिए।

Q-6 थुंबा को ---------- -------- की उपस्थिति के कारण रॉकेट लॉन्च के लिए आदर्श स्थल के रूप में चुना गया था।

Q-7 यदि √4624 = 68 हो, तो √46.24 + √0.4624 + √0.004624 का मान ज्ञात कीजिए।

Q-8 यदि 2x + 5y = 12, xy = 2 हो, तो 8x³ + 125y³ का मान ज्ञात कीजिए। 

Q-10 rrb ntpc cbt-1 GK/GS,Current Affairs,Biology,chemestry & physics MCQ 29.12.2020    

 

11. SSC CGL Tier 1 General Awareness MCQ [Exam Date 01.12.2022] Shift-1,2,3 & 4

12. SSC CGL Tier 1 General Awareness MCQ [Exam Date 02.12.2022] Shift-1,2,3 & 4

 For Railway Life YouTube Channel:- Click Here

 

No comments:

Post a Comment

Hello dost, please give suggestion for New Blog and Improvements in All blog post. Thank you